Manipur: CRPF कैंप पर हमला करने वाले 11 कुकी उग्रवादी ढेर, 2 CRPF जवान भी घायल
Representational Image | PTI

जिरीबाम, मणिपुर: मणिपुर के जिरीबाम जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और कुकी उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 11 संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवान भी घायल हुए हैं. जिरीबाम के बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन पर इस हमले से इलाके में तनाव और सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब ढाई बजे संदिग्ध उग्रवादियों ने बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन पर दो दिशाओं से हमला किया. उग्रवादियों ने भारी मात्रा में गोलियां चलाईं, जिसका जवाब सुरक्षा बलों ने भी उसी तीव्रता से दिया. कुछ ही देर में मुठभेड़ का माहौल बन गया, जिसमें सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 11 कुकी उग्रवादियों की मौत हो गई.

उग्रवादियों ने बोरोबेकरा पुलिस स्‍टेशन के अंतर्गत आने वाले जकुराधोर में तीन से चार घरों में आग लगा दी. जकुराधोर पुलिस स्‍टेशन से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. इस पुलिस स्‍टेशन पर सीआरपीएफ, असम राइफल्‍स और राज्‍य बलों की तैनाती की गई है.

11 कुकी उग्रवादी ढेर

बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन में राज्य पुलिस के साथ CRPF और असम राइफल्स की भी तैनाती थी, जो तुरंत जवाबी कार्रवाई में जुट गए. इससे पहले भी इस पुलिस स्टेशन पर उग्रवादी हमला हो चुका है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से यहां केंद्रीय और राज्य बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई थी.

सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

घटना के बाद मणिपुर सरकार ने सुरक्षाबलों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. सीमावर्ती इलाकों और पुलिस चौकियों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. इस मुठभेड़ के बाद जिरीबाम में पुलिस और सेना की गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि आगे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.