Agra Shocker: हीटर लगाकर सो रहा था शख्स, कंबल में लग गई आग, जिंदा जलकर हुई मौत, आगरा की भयावह घटना
आगरा में एक भीषण हादसा सामने आया है. जिसमें एक शख्स ने गर्मी से राहत के लिए हीटर लगाया था. लेकिन इस दौरान उसके कंबल में आग लग गई और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई.
आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा में एक भीषण हादसा सामने आया है. जिसमें एक शख्स ने गर्मी से राहत के लिए हीटर लगाया था. लेकिन इस दौरान उसके कंबल में आग लग गई और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई.इस हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आएं है, जो काफी भयावह है. बताया जा रहा है की शख्स आगरा जल संस्थान का कर्मचारी था.
मृतक का नाम सीताराम कनौजिया बताया जा रहा है. गुरुवार रात को कमला नगर स्थित में वो काम पर आया था. इसी दौरान उसे लोगों ने हीटर लगाते हुए देखा था. बताया जा रहा है की नींद के दौरान उसके कंबल में आग लगने के कारण जिंदा जलकर उसकी मौत हुई है. आग इतनी तेजी से फ़ैल गई की उसको संभलने का मौका भी नहीं मिला. जब तक प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचते तब तक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो चुकी थी. ये भी पढ़े:Sudden Death Video: आगरा में ढाबे पर खाना खाते समय शख्स की अचानक मौत, CCTV फुटेज आया सामने
कैसे हुई मौत
कर्मचारी सीताराम की रात की ड्यूटी पर तैनात था. रात में हीटर चलाकर कंबल ओढ़कर सो रहा था. हीटर से कंबल में आग लगी. सीताराम रजाई में कंबल से निकल नहीं पाया. सुबह पहुंचे कर्मचारियों ने सीताराम की लाश देखी.उसके घर में सूचना दी गई. परिवारीजनों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.