गृह मंत्री अमित शाह का पीएस बनकर नितिन गडकरी के स्टाफ को दोस्त का ट्रांसफर रोकने के लिए लगा दिया फोन, हुआ गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Pixabay)

इंदौर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का पीएस (Personal Secretary)  बनकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के पर्सनल स्टाफ को कॉल करना एक व्‍यक्‍त‍ि को भारी पड़ गया. व्यक्ति ने यह कॉल पर अपने दोस्त के ट्रांसफर रोकने के लिए कहा. ट्रांसफर के लिए किए गए इस कॉल की शिकायत क्राइम ब्रांच से की गई. शिकायत मिलने के बाद जब उसकी तलाश शुरू हुई तो वह पुलिस से बचता हुआ मुंबई से इंदौर आ गया, लेकिन यहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इंडिया टूडे के मुताबिक, अभिषेक द्विवेदी उर्फ शिबू (Abishek Dwivedi aka Shibu) ने 3 जुलाई को खुद को अमित शाह का निजी सचिव बताते हुए सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के स्टाफ को फोन किया. शिबू ने फोन कर ग्वालियर के परिवहन आयुक्त कार्यालय में तैनात अपने दोस्त और परिवहन निरीक्षक का ट्रांसफर रोकने को कहा. शिबू ने उसके ट्रांसफर के आदेश में संशोधन करने को कहा. यह भी पढ़ें: 30 सेकंड के भीतर मध्य प्रदेश में 10 साल का बच्चा बैंक से दस लाख रूपये लेकर फरार.

स्टाफ ने तुरंत इस बारे सड़क और परिवहन मंत्रालय को सूचित किया साथ ही गृह मंत्री के पर्सनल स्टाफ को भी इस बारे में बाताया गया. जांच में पता चला कि गृह मंत्री के ऑफिस से उन्हें कॉल नहीं किया गया था बल्कि यह कोई फेक कॉल थी.

जांच के दौरान पता चला कि नंबर मध्य प्रदेश के रीवा के अभिषेक द्विवेदी का है और उसकी लोकेशन मुंबई में मिली. नवी मुंबई के कोलेम्बेली, खारगर, बेलापुर और तलोजा क्षेत्र में उसके संभावित ठिकानों पर तलाशी ली गई. पुलिस की तलाश में संदिग्ध भाग गया. आगे की जांच में पता चला जिस नंबर से कॉल की गई है वह इंदौर में चल रहा है.

आखिर में उसे इंदौर में पकड़ लिया गया और उसके पास से कॉल करने में प्रयुक्त फोन और सिम कार्ड को भी बरामद कर लिया गया. पूछताछ करने पर, उसने बताया कि उसके बचपन के दोस्त विनय सिंह बघेल ने उनसे निवेदन किया था कि वह ट्रांसफर के आदेश को रद्द करवा दे. जांच में पता चला कि अभिषेक द्विवेदी एक आदतन अपराधी है और रीवा में कई मामलों में शामिल है. आरोपी अभिषेक को अदालत में पेश किया गया और उसे चार दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया.