होटल में बुलाती थी लड़की, फिर बदमाश साथी बनाते थे बंधक और शुरू होता था गंदा खेल, पुलिस ने किया अरेस्ट

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिजनौर डॉ.प्रवीन रंजन ने बताया कि, यह गैंग लड़कियो के माध्यम से लोगों को जाल मे फंसाकर बाद मे उन्हें बन्धक बनकर पीड़ितो से पैसा वसूलने का काम करता था. नजीबाबाद पुलिस को इस संबंध मे शेरकोट थाना के गांव भनौटी निवासी पीड़ित यशवीर सिहं ने 17 सितम्बर को शिकायत दर्ज कराई थी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद इलाके पुलिस ने लड़कियो के जाल मे फंसाकर पैसा वसूलने वाला गैंग का भंडाफोड़ किया है. मामले में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए इन चार लोगों की पहचान पंकज,दानवीर सुनील और दीपक के रूप में हुई है. आरोपी लड़की मनीषा मौके से फरार हो गई हैं. यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी. पुलिस ने इनके पास से 16 हजार रुपये नकद, दो देशी पिस्टल, एक चाकु, चार जिंदा कारतूस, छह मोबाइल फोन, पुलिस की दो वर्दी (एक एसआई और एक कांस्टेबल)और एक कार बरामद की है. यह भी पढ़ें: सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकालेंगे सपा कार्यकर्ता, भारी पुलिस बल तैनात

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिजनौर डॉ.प्रवीन रंजन ने बताया कि, यह गैंग लड़कियो के माध्यम से लोगों को जाल मे फंसाकर बाद मे उन्हें बन्धक बनकर पीड़ितो से पैसा वसूलने का काम करता था. नजीबाबाद पुलिस को इस संबंध मे शेरकोट थाना के गांव भनौटी निवासी पीड़ित यशवीर सिहं ने 17 सितम्बर को शिकायत दर्ज कराई थी.

एसपी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने बताया कि 16 सितम्बर को एक लड़की ने फोन कर उत्तराखंड के रामनगर मे एक होटल मे मिलने के लिए बुलाया था. जहां बाद मे लड़की ने अपने चार साथियों से मिलकर हम दो लोगों का बन्धक बना लिया था. अपहरण करने के बाद बदमाशों ने उनकी पिटाई की। यही नहीं, उन्होंने व्यापारी पर पिस्तौल की ट्रेनिंग भी की. इसके अलावा, एटीएम से आरोपियों ने 20 हजार रुपए भी निकलवाए. इस के बाद बदमाशों ने व्यापारी को 10 लाख रकम लाने की डिमांड की और कहा कि अगर रकम लेकर नही आया तो नौकर को जान से मार देगे. इसके बाद पीड़ित ने तत्काल मामले की जानकारी बिजनौर की नजीबाबाद पुलिस को दी थी.

एसपी ने बताया कि, तत्काल सूचना पर नजीबाबाद पुलिस ने घेराबंदी कर खैरा ढाबा के पास चारों बदमाशों गिरफ्तार कर लिया. अपहृत मुकेश को सहकुशल बरामद कर लिया गया. जबकि लड़की फरार हो गई.

एसपी ने कहा कि आरोपियो के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 364ए, 342, 389, 323, 506, 171, 34, 386 के तहत प्राथमिक दर्ज की गई है. फरार अभियुक्ता मनीषा की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। जल्द गिरफ्तार करने दावा किया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Bareilly: बिना अनुमति घर में सामूहिक नमाज पढ़ने पर 12 गिरफ्तार, प्रशासन ने 'नई परंपरा' रोकने के लिए की कार्रवाई

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\