VIDEO: मेनहोल में बाइक समेत गिरा शख्स, शहर में कई जगहों पर गटर पर नहीं है ढ़क्कन, नागपुर के कड़बी चौक का वीडियो आया सामने
Credit-(X ,@anjaya1905)

नागपुर, महाराष्ट्र: नागपुर में कई जगहों पर सड़क के किनारें के गटर पर ढ़क्कन ही नहीं है. जिसके कारण कई बार वाहन चालक हादसों के शिकार होते है. ऐसा ही एक हादसा कामठी रोड के कड़बी चौक में हुआ है. यहां पर एक मेनहोल में बाइक सवार युवक सीधे बाइक लेकर ही गिर गया. बाइक इस गड्डे में पलट गई तो वही बाइक के नीचे युवक मदद की गुहार लगा रहा था.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस हादसे में गनीमत है की वाहन सवार की जान बच गई, वाहन सवार को इस हादसे में थोड़ी बहुत चोटें आई है.नागपुर शहर में कई वर्षों से कई प्रभागों में मेनहोल के ऊपर ढ़क्कन ही नहीं है. जिसके कारण कई बार हादसे सामने आते है. बारिश के मौसम में ये मेनहोल बिल्कुल ही दिखाई नहीं देते. ये भी पढ़े:VIDEO: नागपुर के वर्धमान नगर में दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर, एक गंभीर, दूसरा चालक हुआ फरार

मेनहोल में गिरा बाइक सवार 

जिसके कारण बड़े हादसों की संभावना भी बनी रहती है. गणेशपेठ के मोक्षधाम के पास भी सड़क किनारें के कई मेनहोल खुले पड़े है. जो हादसों को निमंत्रण दे रहे है. नागरिकों की शिकायत के बाद भी और हादसे के होने के बाद भी नागपुर महानगर पालिका खबर नहीं ले रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @anjaya1905 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.