मुंबई के धारावी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति पर तेज धार वाले हथियार से हमला किया गया. यह घटना तब हुई जब पीड़ित ने अपना मोबाइल फोन देने से इनकार कर दिया. इस भयावह घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक समूह ने एक युवा व्यक्ति पर बेरहमी से चॉपर जैसे हथियार से हमला किया.
रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, यह घटना मंगलवार सुबह 9:24 बजे हुई.
A man attacked in the dharavi area of Mumbai,with a chopper..
Incident captured on CCTV, Victim admitted to hospital in serious condition..4 people arrested in this case..#Mumbai@MumbaiPolice @DGPMaharashtra pic.twitter.com/sBv2t6gp5j
— Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) September 4, 2024
घटना धारावी के 90 फीट रोड पर स्थित एक इमारत के कंपाउंड में घटी. वीडियो में दिखाया गया है कि काले शर्ट पहने हुए एक व्यक्ति ने पीड़ित पर हमला किया, जब उसने अपना मोबाइल फोन देने से मना कर दिया. हमले के बाद, कुछ और लोग कंपाउंड के अंदर आते हैं और हमलावर को रोकने की कोशिश करते हैं.
यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है, इस घटना ने मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर धारावी जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में.