चंडीगढ़: अपने 5 बच्चों की हत्या का आरोपी हरियाणा निवासी गिरफ्तार, ग्राम पंचायत के सामने किया कबूल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

चंडीगढ़, 24 जुलाई: पांच साल में अपने पांच नाबालिग बच्चों की हत्या के आरोपी हरियाणा निवासी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने हत्याओं की बात कबूल की है. आरोपी ने पिछले सप्ताह अपने दो बच्चों की बलि दी थी. जींद जिले के एक गांव के रहने वाले इस व्यक्ति ने पहले ग्राम पंचायत के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया था. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस उपमहानिरीक्षक अश्विन शेणवी ने कहा कि जुम्मा एक दिहाड़ी मजदूर है. 17 जुलाई को उसकी दो बेटियां लापता हो गई थीं. एक लड़की का शव गांव के पास हांसी-बुटाना लिंक नहर से बरामद किया गया था, जबकि दूसरे की लाश गांव के बाहरी इलाके में पाई गई थी.

यह भी पढ़ें : चंडीगढ़: गुड़गांव पुलिस ने भोंडसी जेल अधिकारी और मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले को किया गिरफ्तार

कथित तौर पर जुम्मा ने पंचायत को बताया कि उसने पांच साल पहले अपने सबसे बड़े बेटे को मार डाला था. उसने अपने दूसरे बेटे और एक बेटी की हत्या की भी बात कबूल की है. उसने अपने इस कदम के पीछे अपनी गरीबी को कारण बताया है.