नई दिल्ली, 2 मार्च : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए तमिलनाडु उपचुनाव के नतीजों से ठीक पहले कहा कि तमिलनाडु बीजेपी को एक इंच भी नहीं देगा. कांग्रेस और डीएमके यह सुनिश्चित करेंगे. खड़गे ने ट्वीट कर कहा, देश में 23 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से नीचे धकेल दिया गया है. लेकिन बीजेपी की दिलचस्पी सिर्फ चुनाव जीतने के लिए समाज के ध्रुवीकरण में है. हमने तमिलनाडु में भी ऐसे प्रयास देखे हैं. तमिलनाडु बीजेपी को एक इंच भी नहीं देगा. कांग्रेस और डीएमके यह सुनिश्चित करेंगे.
पूर्वोत्तर के 3 राज्यों के विधानसभा चुनावों के अलावा गुरुवार को 5 राज्यों में हुए उपचुनावों की मतगणना भी चल रही है. इन 5 राज्यों में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं. वोट की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. तमिलनाडु की ईरोड सीट पर कांग्रेस ने एलंगोवन को मैदान में उतारा था. पहले राउंड की काउंटिंग के बाद वे 6000 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां करीब 77 कैंडिडेट के बीच मुकाबला है. यह भी पढ़ें: Election Commissioner Appointment: प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और CJI कमेटी बनाकर करें CEC और EC की नियुक्ति, राष्ट्रपति लगायेंगे मुहर
गौरतलब है कि डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन के हिस्से के रूप में कांग्रेस तमिलनाडु की विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ती रही है. इसी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी एकता आह्वान किया. उन्होंने कहा, सभी समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एक साथ आना चाहिए.