जमशेदपुर, 13 जनवरी : पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड के केरुकोचा में मकर संक्रांति के मौके पर लगी हाट में शनिवार को भीषण आग लग गई. पटाखे की एक दर्जन दुकानों के साथ 13 बाइक और एक पिकअप वैन जलकर खाक हो गई. आग लगने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, लेकिन, गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.
हादसे की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, जिसने करीब डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया. बताया गया कि हाट में पटाखे की एक दर्जन दुकानें भी लगाई गई थी. एक दुकान से शुरू हुई आग देखते-देखते पूरे हाट में फैल गई. लोग अपने सामान लेकर किसी तरह भागे. पटाखों के लगातार विस्फोट से घबराए लोग इधर-उधर भागे. ऊंची लपटें उठने लगीं और दूर तक धुएं का गुबार फैल गया. यह भी पढ़ें : UP: श्रीरामलला के आगमन से पूर्व हर गांव, हर गली को स्वच्छ बनाएं- मुख्यमंत्री योगी
हाट में खड़ी 13 बाइक और एक पिकअप वैन भी आग की चपेट में आ गई. बताया जा रहा है कि बाइक पटाखा विक्रेताओं की थी. श्यामसुंदरपुर थाना के प्रभारी दिलीप विलूम ने बताया कि मकर संक्रांति को लेकर हाट में पटाखे की दुकानें लगाई गई थी, इसकी परमिशन नहीं ली गई थी. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि लोग सालभर मकर संक्रांति के हाट का इंतजार करते हैं. लोगों को सस्ते में सामान मिलता है. पटाखे की दुकान के कारण लोगों की गाड़ियां जल गईं. मैंने प्रशासन से मुआवजे को लेकर बात की है.