Kota Gas Leak: राजस्थान के कोटा में बड़ा हादसा! चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल लिमिटेड में हुआ गैस रिसाव, आधा दर्जन से अधिक बच्चे बेहोश (Watch Video)
Representative Image Created Using AI

Kota Gas Leak: राजस्थान के कोटा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां सिमलिया थाना क्षेत्र के गढ़ेपान में स्थित चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड (CFCL) फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ, जिससे पास के एक स्कूल में पढ़ रहे आधा दर्जन से ज़्यादा छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त स्कूल में पढ़ाई चल रही थी. तभी अचानक बच्चों को घुटन महसूस होने लगी. कुछ बच्चों को चक्कर आने लगे और वे बेहोश हो गए.

इसके बाद स्कूल स्टाफ ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया और उनके परिजनों को सूचित किया. स्थानीय प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद बच्चों को तुरंत फैक्ट्री परिसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढें: कोटा में एक और छात्र की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला NEET स्टूडेंट का शव, इस साल सुसाइड का 7वां केस

चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल लिमिटेड में हुआ गैस रिसाव

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

घटना की गंभीरता को देखते हुए कोटा जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

ग्रामीणों ने जताया विरोध

इस घटना के बाद इलाके के लोगों में डर और गुस्सा दोनों देखने को मिला. ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी फैक्ट्री से गैस रिसाव की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार बच्चों की जान पर बन आई. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं.