महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के आरोप में पूजा पांडे और उसके पति को अलीगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

महात्मा गांधी के पुतले पर गोलियां चलाने की घटना के बाद से हिंदू महासभा की पूजा शकुन पांडेय की कई पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन वायरल तस्वीरों में पूजा पांडे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान के साथ भी दिख रही हैं.

अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा पांडे (Photo Credits: Twitter)

अलीगढ़ पुलिस (Aligarh Police) ने महात्मा गांधी (Mahatma gandhi) की पुण्यतिथि के दिन उनके पुतले को गोली मारने के केस में अखिल भारत हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) की राष्ट्रीय सचिव पूजा पांडे (Pooja pandey) को अरेस्ट कर लिया है. पूजा के साथ उसके पति अशोक पांडे को भी गिरफ्तार किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों को दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करते समय गिरफ्तार कर लिया. अब दोनों को अलीगढ़ लाया जा रहा है. लंबे समय से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. इस मामले में पुलिस ने कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अभी तक इस मामले में 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अलीगढ़ पुलिस आज ही पूजा और अशोक पांडे को अदालत में पेश कर सकती है.

बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के दिन (30 जनवरी) पूजा पांडे ने नाथूराम की याद में इस दिन शौर्य दिवस मनाया था. पूजा पांडे ने गांधी जी के पुतले को तीन गोली मारी थी. इस मामले में पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार किया है.

महात्मा गांधी के पुतले पर गोलियां चलाने की घटना के बाद से हिंदू महासभा की पूजा शकुन पांडेय की कई पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन वायरल तस्वीरों में पूजा पांडे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान के साथ भी दिख रही हैं.

Share Now

\