नई दिल्ली: देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर दिल्ली के समाधि स्थल राजघाट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई दिग्गज नेताओं ने ने बापू को श्रद्धांजलि दी. राजघाट जाने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर भी श्रद्धाजंलि देते हुए राष्ट्रपिता को याद किया. प्रधानमंत्री ने इसके अलावा विजय घाट भी पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi pays tribute to #MahatmaGandhi at Rajghat. #Gandhi150 pic.twitter.com/l2kk3bHeGf
— ANI (@ANI) October 2, 2018
Prime Minister Narendra Modi pays tribute to #LalBahadurShastri at Vijayghat on his birth anniversary pic.twitter.com/Fi6pCYI7YW
— ANI (@ANI) October 2, 2018
राष्ट्रपिता को याद करते हुए पीएम ने ट्विटर पर लिखा, ''गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को शत्-शत् नमन. आज से हम पूज्य बापू के 150वें जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. उनके सपनों को पूर्ण करने का हम सभी के पास यह एक बहुत बड़ा अवसर है.''
गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को शत्-शत् नमन।
आज से हम पूज्य बापू के 150वें जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। उनके सपनों को पूर्ण करने का हम सभी के पास यह एक बहुत बड़ा अवसर है। #Gandhi150 pic.twitter.com/czFVckwjTd
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2018
लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए पीएम ने लिखा कि "सौम्य व्यक्तित्व, कुशल नेतृत्व एवं बुलंद हौसले के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि" यह भी पढ़ें- लाल बहादुर शास्त्री जयंती विशेष: जय जवान जय किसान का नारा देने वाले महान शख्सियत से जुड़े रोचक तथ्य
सौम्य व्यक्तित्व, कुशल नेतृत्व एवं बुलंद हौसले के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।
जय जवान-जय किसान! pic.twitter.com/eADo2NwZik
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2018
राष्ट्रपिता के जन्मदिन के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. गांधी जयंती पर पीएम मोदी राष्ट्रव्यापी 'स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान' का समापन करेंगे. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्वच्छता पुरस्कार बांटेंगे. इस दौरान वहां पीएम भी मौजूद रहेंगे. यह भी पढ़ें- गांधी जयंती 2018: बापू के जीवन से जुड़ी 10 रोचक तथ्य, जो शायद आप नहीं जानते होंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा "गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि. गांधीजी का जीवन शांति, बंधुता और सद्भाव के आदर्शों के प्रति समर्पित था. आज इन आदर्शों के प्रति हमारी निष्ठा और संकल्प को दुहराने का अवसर है. महात्मा गांधी की शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक हैं.
गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। गांधीजी का जीवन शांति, बंधुता और सद्भाव के आदर्शों के प्रति समर्पित था। आज इन आदर्शों के प्रति हमारी निष्ठा और संकल्प को दुहराने का अवसर है। महात्मा गांधी की शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक हैं — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2018
राष्ट्रपति ने भी राजघाट पहुंच कर बापू को श्रद्धांजलि दी.
Delhi: President Ram Nath Kovind pays tribute to #MahatmaGandhi at Rajghat. #Gandhi150 pic.twitter.com/4sO6ml1Htf
— ANI (@ANI) October 2, 2018
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राजघाट पहुंच कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी.
Congress President @RahulGandhi & former Congress President Smt. Sonia Gandhi pay their respects at Rajghat on the occasion of #GandhiJayanti #GandhiAt150 pic.twitter.com/2saqetMHiM
— Congress (@INCIndia) October 2, 2018
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. यह भी पढ़ें- गांधी जयंती 2018: जब महज 4 रुपये की वजह से अपनी पत्नी कस्तूरबा पर गुस्सा हो गए थे सिद्धान्तवादी बापू