नई दिल्ली: दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमेशा से पूरे विश्व के आदर्श रहे हैं. उनके आदर्शों और अहिंसा के संदेश के चलते दुनियाभर में आज भी बापू को बड़े ही आदर के साथ लोग याद करतें है. अहिंसा के राह पर चलकर ब्रिटिशों को भारत से खदेड़ने वाले गांधी जी का जन्म दो अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. इसलिए आज का दिन महात्मा गांधी जयंती के तौर पर मनाई जाती है. अबकी बार गांधी जी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. अहिंसा के सबसे बड़े पूजारी के बारे में वैसे तो हर बात सभी जानतें है. लेकिन चले हम आपको कुछ ऐसी बातें बताते हैं जो शायद ही आपने सुना होगा.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ी 10 रोचक बातें-
1- महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचन्द गांधी है. मात्र 13 साल की उम्र में साल 1883 में गांधी जी का विवाह कस्तूरबा माखनजी से कर दिया गया था. साल 1885 में गांधी जी की पहली संतान का जन्म हुआ था.
2- देश से अंग्रेजों को भगाने के लिए गांधी जी ने 12 मार्च, 1930 में दांडी मार्च की शुरुआत की थी.
3- महात्मा गांधी को आंदोलन के दौरान जब जेल में डाल दिया गया था. उस समय उनकी सेवा के लिए 3 महिलाएं दी गई थीं. जो उनकी सेवा किया करती थीं.
4- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपनी जिंदगी में 7 किताबें लिखी थी. सभी किताबें अलग-अलग विषयों पर थी.
5- गांधी जी अपने जीवन में कभी भी अमेरिका नहीं गए और न ही कभी हवाई जहाज में बैठे थे.
6- महात्मा गांधी प्रतिदिन 18 किलोमीटर पैदल चलते थे. इस हिसाब से बापू जी पुरी दुनिया के दो चक्कर लगा सकते हैं.
7- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपनी जिंदगी में 7 किताबें लिखी थी. सभी किताबें अलग अलग विषयों पर थी.
8- गांधी जी का निधन साल 30 जनवरी 1948 में हुआ था.
9- गांधी जी की शवयात्रा को आजाद भारत की सबसे बड़ी शव यात्रा कहा जाता है.
10- महात्मा गांधी के शव यात्रा में करीब 10 लाख लोग साथ चल रहे थे और करीब 15 लाख लोग रास्ते में खड़े थे. महात्मा गांधी की शव यात्रा लगभग 8 किलोमीटर लंबी थी.