देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है महाशिवरात्रि, मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़- इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं
मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ ( फोटो क्रेडिट- ANI)

देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. शिवालय में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ सुबह से उमड़ी है. सभी भक्तगण बड़ी आस्था से अपने आराध्य देव भोलेनाथ को प्रसन्न करने में जुटे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आप सभी को शुभकामनाएं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, देवाधिदेव महादेव की आराधना को समर्पित 'महाशिवरात्रि' के पवित्र पर्व की सभी भक्तों को असंख्य शुभकामनाएं. भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि वे हमें अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करें और समस्त जगत का कल्याण करें.

हिंदू पंचांग के मुताबिक, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन शिव और पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. देशभर के मंदिरों और शिवालयों में सुबह से ही भगवान भोले के भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं. शिवभक्त जल, दूध, बेल पत्र चढ़ाकर भगवान भोले को मना रहे हैं. सुबह से ही मंदिरों में लंबी कतारें दिख रही हैं.

राहुल गांधी:- 

योगी आदित्य नाथ:- 

अरविंद केजरीवाल :- 

वाराणसी में उमड़ी भक्तों की भीड़

उज्जैन में भक्तों की भीड़

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बेलपत्र, फल, फूल, धतूरा, दूध, गन्ने का रस, गंगाजल और भस्म इत्यादि से शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है. इस बार महाशिवरात्रि पर बेहद शुभ संयोग बन रहे हैं. इसे सर्वार्थ सिद्धि के साथ ही साधना सिद्धि के लिए भी बेहद खास माना जा रहा है.