कोरोना संकट: महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा- पुलिस हेल्पलाइन 100 नंबर पर मदद के लिए कॉल करने वालों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मीडिया को जानकरी देते हुए बताया कि कोविड-19 के चलते मुंबई पुलिस के हेल्प लाइन (Police Helpline) में बड़े संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर पुलिस हेल्प लाइन 100 पर 96,697 कॉल प्राप्त हुए हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी हैं. क्योंकि कोविड-19 के मामले कम होने की बजाय हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसे लेकर उद्धव सरकार को विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी का भी सामना करना पड़ रहा हैं. विपक्ष लगातर सरकार आरोप लगा रहा है कि इस महामारी से लोगों की जान जा रही हैं. लेकिन राज्य सरकार इस महामारी को रोक पाने में नाकामयाब हो रही हैं. वहीं इस महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर लोग कोरोना के चपेट में आने के बाद पुलिस हेल्प लाइन 100 नंबर पर मदद को लेकर संख्या तेजी के साथ बढ़ी हैं.
महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने मीडिया को जानकरी देते हुए बताया कि कोविड-19 के चलते मुंबई पुलिस के हेल्प लाइन (Police Helpline) में बड़े संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर पुलिस हेल्प लाइन 100 पर 96,697 कॉल प्राप्त हुए हैं. उन्होंने इस दौरान मुंबई पुलिस पर हमला होने के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 254 पुलिस हमले में 86 हैं. ऐसे में पुलिस और हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 833 गिरफ्तार हुए हैं. वहीं इस स्वास्थ सेवा से जुड़े 40 लोगों पर भी हमले हुए हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का बयान, कहा- कोरोना वायरस से फैली इस महामारी के लिए दिल्ली पुलिस जिम्मेदार
बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्ष महाराष्ट्र सबसे ज्यादा संक्रमित हैं. इस महामारी से अकेले महाराष्ट्र में 56,948 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि यहां 17,918 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. यहां गुरुवार सुबह तक 1897 लोगों की मौत हो गई थी. वही पूरे देश में कोविड-19 अब तक 1,58,333 मामले पाए जा चुके हैं. जबकि 4531 लोगों की जान भी जा चुकी हैं.