मुंबई: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी हैं. क्योंकि कोविड-19 के मामले कम होने की बजाय हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसे लेकर उद्धव सरकार को विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी का भी सामना करना पड़ रहा हैं. विपक्ष लगातर सरकार आरोप लगा रहा है कि इस महामारी से लोगों की जान जा रही हैं. लेकिन राज्य सरकार इस महामारी को रोक पाने में नाकामयाब हो रही हैं. वहीं इस महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर लोग कोरोना के चपेट में आने के बाद पुलिस हेल्प लाइन 100 नंबर पर मदद को लेकर संख्या तेजी के साथ बढ़ी हैं.
महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने मीडिया को जानकरी देते हुए बताया कि कोविड-19 के चलते मुंबई पुलिस के हेल्प लाइन (Police Helpline) में बड़े संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर पुलिस हेल्प लाइन 100 पर 96,697 कॉल प्राप्त हुए हैं. उन्होंने इस दौरान मुंबई पुलिस पर हमला होने के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 254 पुलिस हमले में 86 हैं. ऐसे में पुलिस और हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 833 गिरफ्तार हुए हैं. वहीं इस स्वास्थ सेवा से जुड़े 40 लोगों पर भी हमले हुए हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का बयान, कहा- कोरोना वायरस से फैली इस महामारी के लिए दिल्ली पुलिस जिम्मेदार
There's been a steady rise in the number of #COVID19 calls on the police helpline 100. As many as 96,697 such calls received. 254 instances of assaults on policemen have left 86 injured and seen 833 arrests. There have been 40 attacks on health professionals too: Maharashtra HM pic.twitter.com/WLOmVALxzK
— ANI (@ANI) May 28, 2020
बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्ष महाराष्ट्र सबसे ज्यादा संक्रमित हैं. इस महामारी से अकेले महाराष्ट्र में 56,948 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि यहां 17,918 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. यहां गुरुवार सुबह तक 1897 लोगों की मौत हो गई थी. वही पूरे देश में कोविड-19 अब तक 1,58,333 मामले पाए जा चुके हैं. जबकि 4531 लोगों की जान भी जा चुकी हैं.