महाराष्ट्र में कोरोना संकट: 24 घंटे में  पाए गए 2608 नए मरीज, 60 लोगों की गई जान, राज्य में संक्रमण से पीड़ितों की संख्या हुई 47 हजार पार
कोरोना वायरस से जंग (Photo Credits: PTI)

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से पूरा देश परेशान है. स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अबत तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1 लाख 25 हजार पार कर चुकी हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 3720 लोगों की मौत हुई है. इस महामारी से देश में कोई राज्य सबसे ज्यादा परेशान हैं तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) हैं. महाराष्ट्र में  हर दिन 2 से 3 हजार मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित पाए जा रहे हैं. शनिवार को स्वास्थ विभाग की तरफ से जारी आंकोड़ो के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटें में 2608 नए मामले पाएग गए हैं. वहीं 60 लोगों की मौत हुई हैं. इस तरह महाराष्ट्र में कोविड-19 से जहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 1577 हो गई हैं. वहीं संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 47 हजार पार पहुंच गई है.

वहीं इस महामारी के चपेट में महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सबसे ज्यादा चपेट में हैं. शनिवार को मुंबई में 1566 नए मामले दर्ज किये गए. वहीं इस कोरोना वायरस से 40 लोगों की जान भी गई है. इस तरह मुंबई में कोरोना वायरस से मामले बढ़कर 28,634 पहुंच चुके हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में सबसे बड़ी उछाल, मुंबई में 24 घंटे में 1571 नए मरीज मिलने से चिंता बढ़ी

कोरोना के महाराष्ट्र में 24 घंटे में 2608 नए मामले पाए गए:

मुंबई में कोरोना के पीड़ितों की संख्या 28,634 पहुंची

बता दें कि देश में कोरोना वायरस को रोका जा सके. भारत सरकार के साथ ही राज्य सरकार की तरफ से 31 मई तकमहाराष्ट्र में लॉकडाउन घोषित हैं. लेकिन राज्य में पिछले डेढ़ महीने से देखा जा रहा है कि दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्षा महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे है. सरकार परेशान हैं कि महाराष्ट्र में इस महामारी से जा रही लोगों की जान वह कैसे बचाए.