महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 8,348 नए मामलों के साथ राज्य में पीड़ितों की संख्या 3 लाख के पार
कोरोना वायरस का प्रकोप/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: कोरोना महामारी (Corona epidemic) को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) सबसे ज्यादा चपेट में है. राज्य में पिछले एक हफ्ते से हर दिन करीब 8 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं. जो राज्य सरकार की चिंता बढ़ाते ही जा रही हैं, कोरोना को लेकर महाराष्ट्र से ही खबर है कि शनिवार को राज्य में कोरोना के 8,348 नए मामले पाए गए हैं. वहीं 144 लोगों की मौत हुई है. जबकि 5,307 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी मिली हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 3,00,937 हो गई है.  जिसमें 1,65,663 लोग ठीक हुए हैं, वहीं इस महामारी से अब तक 11,596 लोगों की जान गई है.

कोरोना को लेकर महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में सबसे ज्यादा किसी जिले में मामले पाए जा रहे हैं. वह देश की आर्थिक राजधनी मुंबई है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,199 नए मामले सामने आए और 65 मौतें हुईं. इस तरह मुंबई में कोरोना के जहां मामले बढ़कर 1,00,178 पहुच गया है, वहीं मरने वालों की संख्या 5,647 हो गई है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 6,741 नए मामले, 213 और लोगों की मौत, कुल मरीज 2.67 लाख के पार

मुंबई में कोरोना के 1,199 नए मामले पाए गए:

कोरोना महामारी को लेकर महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु जो दूसरे स्थान पर हैं. जहां अब तक कोरोना के कुल मामले 1 लाख  61 पाए जा चुके हैं. वहीं 1 लाख 11 हजार ठीक हुए है, जबकि 2,315 लोगों की जान गई है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली  में कोरोना के कुल मामले 1 लाख 20 हजार है. 99,301 ठीक हुए हैं. जबकि 3,571 लोगों की जान गई है