महाराष्ट्र: राज ठाकरे की पार्टी मनसे कार्यकर्ता की लातूर में गुंडागर्दी, कृषि विभाग कार्यालय में की तोड़फोड़; देखें वीडियो 

राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के लातूर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मनसे के कार्यकर्ताओं ने कृषि विभाग के सह-निदेशक के कार्यालय में घुसकर तोड़-फोड़ की है. जानकारी के अनुसार एमएनएस के कार्यकर्ता दफ्तर में एक आवेदन लेकर गए थे. इनका कहना था की डिपार्टमेंट द्वारा किसानों को दिए गए कुछ बीज अंकुरित नहीं हैं.

मनसे कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़ (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई. राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के लातूर (Latur) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मनसे के कार्यकर्ताओं ने कृषि विभाग के सह-निदेशक के कार्यालय में घुसकर तोड़-फोड़ की है. जानकारी के अनुसार एमएनएस के कार्यकर्ता दफ्तर में एक आवेदन लेकर गए थे. इनका कहना था की डिपार्टमेंट द्वारा किसानों को दिए गए कुछ बीज अंकुरित नहीं हैं.

वहीं इनका आरोप है कि इस बीज की क्वालिटी भी खराब थी. यह पूरा वाकया बुधवार का बताया जा रहा है. मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए इस तोड़फोड़ का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पुरे मामले पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.यह भी पढ़ें-एमएनएस चीफ राज ठाकरे बोले-महाराष्ट्र सरकार सिर्फ वास्तविक प्रवासियों को राज्य में आने की अनुमति दे

 ANI का वीडियो-

सहायक पुलिस निरीक्षक संजय पवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ मनसे के कार्यकर्ता कृषि विभाग के दफ्तर में एक अनुरोध लेकर आए थे. इनका कहना था कि विभाग की तरफ से किसानों को दिए गए बीज अंकुरित नहीं हुए हैं. जिसके बाद इन लोगों ने यहां नारे लगाए। जिसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ शुरू दी.उन्होंने कहा कि मामला दर्ज  शुरू है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

\