Maharashtra/Gujarat Monsoon Update 2020: गुजरात और महाराष्ट्र में गरज के साथ हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देश में एक तरफ कोरोना वायरस महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. बरसात के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात सहित कुछ राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान है.
नई दिल्ली, 17 अगस्त. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. बरसात के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) सहित कुछ राज्यों के लिए भारी बारिश (Monsoon Update 2020) का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान है.
आईएमडी के अनुसार गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अगले चार से पांच दिनों के भीतर भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में आने वाले दो दिनों में बारिश में तेजी आ सकती है. यह भी पढ़ें-Monsoon 2020 Update: आईएमडी ने जारी किया पूर्वानुमान, दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ आज होगी बारिश
वहीं पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, कर्नाटकऔर छत्तीसगढ़ में गरज के साथ बारिश होने की आशंका है. ईस्ट राजस्थान और उत्तराखंड में 18 और 19 अगस्त को बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है.उत्तर प्रदेश में आने वाले 24 घंटों के भीतर मानसून थोड़ा नरम पड़ सकता है.