Monsoon 2020 Update: आईएमडी ने जारी किया पूर्वानुमान, दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ आज होगी बारिश
दिल्ली में बारिश (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश में मानसून (Monsoon) के आगमन के साथ ही कई राज्यों में जमकर बारिश (Rain) हो रही है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि, गुरुवार यानि आज राजधानी दिल्ली (Delhi), गुरुग्राम (Gurugram), नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) के आस-पास वाले क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 15 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

बीते बुधवार को राजधानी दिल्ली में हुई हल्की बारिश से लोगों को कुछ गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान दिल्ली में 9.3 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा बारिश पालम में 37.4 मिमी हुई है.

यह भी पढ़ें- Punjab, Haryana, Delhi Rain Forecast: पंजाब-हरियाणा और राजधानी दिल्ली में पुरे दिन हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

बता दें कि हाल ही में भारी बारिश के बाद राजधानी दिल्ली स्थित मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर गया था. इस गंभीर जलभराव में 56 वर्षीय पिक-अप ट्रक चालक की अपनी गाड़ी को निकालने की कोशिश के दौरान डूबने से मौत हो गई थी. इस घटना के अलावा दिल्ली में कई झुग्गियां ढह गईं थीं और निचले इलाकों में पानी भर गया था.

राजधानी में हुई इस भारी बारिश के बाद कई निवासियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें बारिश का पानी लोगों के घरों में जाता हुआ देखा जा रहा था. इस भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पानी भरने के बाद कई घटनाएं सामने आई थीं.