महाराष्ट्र: जलगांव में स्थित एक कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद
कंपनी में लगी आग (Photo Credits ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र के जलगांव जिले (Jalgaon District) के भुसावल (Bhusawal) में स्थित एक कंपनी में भीषण आग लग गई है. खबरों की माने तो आग लगने के बाद कंपनी में कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया. जिसके बाद इसकी सूचान तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है. हादसे में फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा आग के शेयर किए गए वीडियो के अनुसार आग बड़ी हो सकती है. क्योंकि तस्वीर में तेजी के साथ धुएं का गुबार निकलता देखा जा रहा है. जो चारों तरफ फैला हुआ दिखाई दे रहा है.  यह भी पढ़े: मुंबई के नागपाड़ा में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए होटल में लगी आग, 25 कोरोना मरीजों को बचाया गया

जलगांव कंपनी में लगी भीषण आग: 

फिलहाल आग कैसे लगी है अभी तक वजहों का पता नहीं चल पाया है और ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है. लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पिछले एक हफ्ते में महाराष्ट्र के तापमान में बदलाव आया है और गर्मी बढ़ गई है. ऐसे में  कंपनी में शार्ट सर्किट से आग लगने के पीछे की एक वजह यह हो सकती है.