महाराष्ट्र के सांगली में बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने सेना के जवानों को बांधी राखी, देखें Video
महिलाओं ने सेना के जवानों को बांधी राखी (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाढ़ प्रभावित सांगली (Sangli) जिले से एक सुखद तस्वीर सामने आई है. दरअसल, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र (Flood-Hit Region) में बचाव कार्य को लेकर महिलाओं और लड़कियों ने सेना और नौसेना के जवानों को राखी (Rakhi) बांधकर आभार जताया. महिलाओं और लड़कियों ने भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी सुरक्षा का वचन लिया. इस खूबसूरत घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि महाराष्ट्र के सांगली, कोल्हापुर, पुणे, सोलापुर और सतारा फिलहाल बाढ़ से प्रभावित हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह को बाढ़ की वर्तमान स्थिति और उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी थी. यह भी पढ़ें- बाढ़ और बारिश ने मचाई भीषण तबाही, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में अबतक 100 से अधिक मौतें

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि विभिन्न बांधों से पानी छोड़े जाने और कोल्हापुर और सांगली जिलों में भारी वर्षा के चलते भयंकर बाढ़ आई है. कम से कम 40 व्यक्तियों की मौत हो गई है और 3.78 लाख से अधिक व्यक्तियों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. इस बीच, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित पुणे, कोल्हापुर और सतारा जिलों में कई जगहों पर सोमवार को भारी बारिश हो सकती है.