Coronavirus: पुणे में सामने आया एक और मामला, मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हुई
कोरोनावायरस प्रतीकात्मक तस्वीर (Picture Credit: PTI)

Coronavirus: देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को महाराष्ट्र के पुणे से एक नए मरीज की कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. महाराष्ट्र के पुणे में अब तक कोरोना संक्रमित 16 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जिस व्यक्ति को आज पुणे में #COVID19 से ग्रस्त पाया गया उसने जापान की यात्रा की थी. भारत में कोरोना वायरस के अबतक 108 मामलों की पुष्टि हुई है. सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां इस बीमारी के मामलों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. स्वास्थ मंत्रालय ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था, "रविवार दोपहर 12 बजे तक कोविड-19 संक्रमण के 107 मामले सामने आ चुके हैं."

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ में पांच नए मामले शनिवार देर रात सामने आए और औरंगाबाद में रविवार को एक नया मामला सामने आया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लिए मुंबई और पुणे में उपलब्ध परीक्षण और उपचार सुविधाओं को अगले 15-20 दिनों में बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना का कहर, 31 मार्च तक सभी धार्मिक और सामाजिक आयोजनों पर रोक, रेस्टोरेंट्स बार, फूड स्टॉल रहेंगे बंद. 

पुणे में 16 मरीजों की पुष्टि-

टोपे ने कहा, "हम नई मशीनें लाएंगे ताकि रक्त के नमूनों की जांच तुरंत कर जल्दी से रिपोर्ट ली जा सके. हम सांगली, धुले और सोलापुर में नई टेस्टिंग लैब भी स्थापित करेंगे." वर्तमान में पुणे में 16, मुंबई में पांच, नागपुर में चार, यवतमाल में दो व ठाणे, रायगढ़, अहमदनगर, औरंगाबाद, कल्याण और नवी मुंबई में एक-एक मामले दर्ज हुए हैं. केरल में कम से कम 22 लोगों के इस बीमारी से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई है, जिसमें से तीन लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. हरियाणा में 14 मामले सामने आए हैं, जिनमें से सभी विदेशी नागरिक हैं.

स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार, तेलंगाना में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन है, जिनमें से एक को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के कम से कम 12 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक विदेशी नागरिक और 11 भारतीय हैं. तीन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.पंजाब, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में क्रमश: एक-एक मामला सामने आया है. वहीं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में तीन और जम्मू एवं कश्मीर में दो मामलों की पुष्टि हई है.

मंत्रालय के अनुसार, 91 भारतीय और 17 विदेशी नागरिकों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. इसमें से दो लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जिसमें से एक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एक कर्नाटक में हुई है. भारत के सभी हवाईअड्डों पर अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमण को लेकर 12,29,363 लोगों की जांच की जा चुकी है.

(इनपुट IANS से भी)