Maha SSC Exam 2020: महाराष्ट्र दसवीं की परीक्षा कल से होगी शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल्स
Maharashtra SSC Exam 2020 (Photo Credits: PTI)

Maharashtra SSC Exam 2020: 3 मार्च, 2020 से महाराष्ट्र एसएससी (क्लास 10) की परीक्षा शुरू हो रही है, जिसमें मुंबई डिवीजन (थाणे, रायगढ़ और पालघर) के 3.91 लाख से ज्यादा छात्र बैठेंगे. यह परीक्षा करीब 1,024 केंद्रों पर होगी. पूरे राज्य में 17 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. इस साल 2,795 दिव्यांगों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. बोर्ड ने ऐसे छात्रों के लिए अलग से व्यवस्था (जैसे- अतिरिक्त समय, राइटर) की है.

मुंबई डिविजनल बोर्ड के सचिव संदीप सांगवे ने बताया कि छात्रों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कई फ्लाइंग और सीटिंग टीम की व्यवस्था की गई है. '' हमने अपनी टीम को उन केंद्रों में ज्यादा सतर्क रहने के लिए कहा है, जहां से पहले चीटिंग के मामले सामने आ चुके हैं. '' इस साल बोर्ड ने 6 फ्लाइंग टीम और कई सीटिंग टीम बनाई है. इसके साथ ही प्राइवेट छात्रों को अंतिम समय में परीक्षा केंद्र बदलने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी. अगर कोई गंभीर मेडिकल समस्या होती है, तभी परीक्षा केंद्र बदला जाएगा.

यहां पढ़े पूरा टाइम टेबल 

ये परीक्षा 80 नंबर की होगी. 20 नंबर ओरल परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा गया है. 2019 में बोर्ड ने ओरल परीक्षा खत्म कर दी थी, जिससे छात्रों के नंबर में भारी गिरावट देखने को मिली थी.

परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी पाने के लिए छात्र बोर्ड के ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर कोई छात्र परीक्षा को लेकर तनाव में है तो वह बोर्ड द्वारा निर्धारित किसी भी काउंसिलर को मार्गदर्शन के लिए फोन कर सकता है.