Beed Teen Suicide: महाराष्ट्र के बीड में दुखद घटना, गर्मी में मां ने बाहर खेलने से रोका तो 14 वर्षीय किशोर ने दी जान

Beed Teen Suicide: महाराष्ट्र के बीड जिले से एक विचलित करने वाली खबर सामने आई है. जिले के केज (Kaij) इलाके में रविवार, 18 जनवरी को एक 14 वर्षीय किशोर ने कथित तौर पर सिर्फ इसलिए जान दे दी क्योंकि उसकी मां ने उसे भीषण गर्मी के कारण बाहर खेलने जाने से मना किया था. पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु (ADR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह भी पढ़े:  Kittens Viral Video: कचरे के डिब्बे में फेंक दिए दो बिल्ली के छोटे बच्चे, महिला ने बचाई जान, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर लोगों ने दी महिला को दुआएं

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, मृतक किशोर नौवीं कक्षा का छात्र था. रविवार सुबह करीब 10 बजे उसका एक दोस्त उसे घर पर बुलाने आया था. किशोर अपने दोस्त के साथ बाहर जाकर खेलना चाहता था, लेकिन इलाके में पड़ रही भीषण गर्मी और 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर के तापमान को देखते हुए उसकी मां ने उसे घर के अंदर ही रहने की सलाह दी.

मां ने किशोर से कहा कि दोपहर की तपती धूप में बाहर जाना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है, इसलिए वह शाम 4 बजे के बाद खेलने जाए.

कमरे में बंद कर उठाया आत्मघाती कदम

दोस्त के सामने खेलने से मना किए जाने पर किशोर काफी आहत महसूस कर रहा था. परिजनों के मुताबिक, मां से हुई संक्षिप्त बहस के बाद वह गुस्से में अपने कमरे में चला गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. काफी देर तक जब उसने कोई हलचल नहीं की और दोपहर के खाने के लिए बुलाने पर भी दरवाजा नहीं खोला, तो परिजनों को चिंता हुई.

पड़ोसियों की मदद से जब दरवाजा तोड़ा गया, तो किशोर अचेत अवस्था में मिला. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

विशेषज्ञों की चिंता

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. प्राथमिक जांच में यह आवेग (Impulse) में उठाया गया कदम लग रहा है. इस घटना ने स्थानीय निवासियों और मनोचिकित्सकों के बीच किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य और गिरते धैर्य को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है.

विशेषज्ञों  ने क्या कहा

विशेषज्ञों का कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर इस तरह के चरम कदम उठाना चिंताजनक है. माता-पिता को सलाह दी गई है कि वे बच्चों के साथ संवाद का तरीका नरम रखें और उनके व्यवहार में आने वाले बदलावों पर नजर रखें.

बीड में भीषण गर्मी का प्रकोप

गौरतलब है कि इन दिनों बीड और पूरे मराठवाड़ा क्षेत्र में भीषण गर्मी (Heatwave) का कहर जारी है. मौसम विभाग ने लोगों को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच घर से बाहर न निकलने की चेतावनी जारी की है. इसी सुरक्षा के मद्देनजर मां ने बेटे को बाहर जाने से रोका था, जिसका अंत इतनी बड़ी त्रासदी में होगा, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी.