अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) से एक दर्दनाक हादसे की खबर है. जानकारी के अनुसार, यहां एक स्कूल की दीवार गिर (School Wall Collapse) जाने से मलबे में 5 छात्र फंस गए, जिनमें से एक छात्र की मौके पर ही मौत (1 student died) हो गई, जबकी चार छात्र (4 Students Injured) जख्मी हो गए. शुक्रवार हो हुए इस हादसे में मरने वाले छात्र की उम्र 13 साल बताई जा रही है. इस हादसे के बाद यहां राहत-राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है और घायल छात्रों को इलाज के िलए अस्पताल पहुंचाया गया है.
इस मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस का कहना है कि यह स्कूल अमरावती जिले के भाटकुल तहसील स्थित अष्टी गांव में है. पुलिस के अनुसार, हादसे में मरने वाले छात्र की पहचान मणिबाई छगनलाल देसाई विद्यालय के आठवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के रुप में हुई है और उसका नाम वैभव गवांडे बताया जा रहा है. यह भी पढ़ें: लद्दाख में हिमस्खलन में 5 की मौत, 5 लापता, बचाव-कार्य जारी
बताया जा रहा है कि जिस स्कूल की दीवार गिरी है उसकी इमारत काफी जर्जर हालत में है. शुक्रवार को दिन में करीब 1 बजे इस स्कूल की दीवार ढह गई, जिससे पांच छात्र मलबे में दब गए. फिलहाल घायल छात्रों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.