महाराष्ट्र कोरोना वायरस की चपेट में हैं. महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि आंकड़ा 12 हजार के उपर है. महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर 790 नए COVID19 मामले पाए गए. वहीं 36 मौतें भी हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 12296 और मरने वालों की संख्या बढ़कर 521 हो गई है. इसके साथ ही 121 मरीजों को आज छुट्टी दे दी गई, जबकि कुल 2000 मरीज अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं मुंबई में बीते 24 घंटे के भीतर COVID-19 से संक्रमित मरीजों 547 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मुंबई में 27 मौतें दर्ज की गई हैं. इसी के साथ कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या अब 8172 हो गई है. जबकि 137 मरीजों की आज पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई.
इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 521 हो गई है, 121 मरीजों को आज छुट्टी दे दी गई, जबकि कुल 2000 मरीज अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. राज्य में अभी तक 1,61,092 लोगों के नमूनों की जांच की गयी है. कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है. लेकिन उसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यह भी पढ़ें:- कोरोना का कहर: मुंबई के धारावी में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 496 हुई, 24 घंटे के भीतर सामने आए 38 नए केस.
547 new #COVID19 cases & 27 deaths have been reported in Mumbai today, taking the total number of cases to 8172 & deaths to 322. 137 patients discharged today after recovery; total 1704 patients discharged till today: Public Health Department, Mumbai. #Maharashtra pic.twitter.com/r71m4eUDMn
— ANI (@ANI) May 2, 2020
ANI का ट्वीट:-
790 new #COVID19 positive cases & 36 deaths reported in Maharashtra today, taking the total number of cases to 12296 and death toll to 521. 121 patients discharged today, while total 2000 patients have been discharged till date: State Health Department
— ANI (@ANI) May 2, 2020
बता दें कि महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौत गुजरात में 236, मध्य प्रदेश में 145, राजस्थान में 62, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश में 43 और पश्चिम बंगाल एवं आंध्र प्रदेश में 33-33 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा तमिलनाडु में मृतकों की संख्या 28 है, तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कर्नाटक में इस महामारी से 25 मरीजों की मौत हुई है. वहीं पंजाब में 20 लोगों को इस महामारी से जान गंवानी पड़ी है जबकि जम्मू कश्मीर में आठ, केरल तथा हरियाणा में चार-चार तथा झारखंड एवं बिहार में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. (भाषा इनपुट)