कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मुंबई के धारावी में लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटो के भीतर कुल 38 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इस दौरान एक अच्छी खबर यह रही कि पिछले दो दिनों के भीतर धारावी में कोरोना वायरस से एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 496 हो गई है. इसी के साथ अब तक धारावी में कुल 38 लोगों की मौत हुई है. इस बीच चिंता की एक खबर यह भी है कि मुंबई के माहिम इलाके में भी कोरोना से संक्रमित 15 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद अब महिम में संख्या 52 हो गई है. मुंबई में तैनात पुलिसकर्मी भी इस कोरोना की चपेट से बच नहीं पाए हैं. पुलिस के 51 अधिकारी और 291 कांस्टेबल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. इसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस का सबसे अधिक भारत के महाराष्ट्र राज्य में देखा जा रहा है. जहां संख्या 11 हजार का आंकड़ा पार हो चुका है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. जिसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर महाराष्ट्र में अब तक 89,000 मामले दर्ज किए गए और 17,813 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
No death reported in Dharavi in last 2 days due to #COVID19. 38 persons have tested positive today, taking the total number of cases in Dharavi to 496, death toll is at 18: Brihanmumbai Municipal Corporation#Mumbai
— ANI (@ANI) May 2, 2020
अगर देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या पर एक नजर डालें तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 37776 हो गई है. इन आंकड़ो में 26535 सक्रिय मामले, 10018 ठीक हो चुके हैं. जबकि 1223 मौतें शामिल हैं.