मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) को देखते हुए स्कूलों (Schools) को 31 दिसंबर तक बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की तरफ से बंद की घोषणा की गई है. वहीं पुणे में 13 दिसंबर से स्कूल खुलने जा रहे थे. लेकिन शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुणे नगर निगम की तरफ से फैसला बदल दिया गया है. अब इस तारीख को पुणे में स्कूल नही खुलेंगे. शनिवार को यह जानकारी मेयर मुरलीधर मोहोल (Mayor Murlidhar Mohol) की तरफ से लोगों दी गई.
दरअसल राजस्थान समेत दूसरे अन्य कुछ राज्यों में सरकार के इजाजत के बाद स्कूल खोले जा रहे हैं. लेकिन देखा जा रहा है कि स्कूल जाने वाले बच्चे एक के बाद एक कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं. इस हफ्ते की बात है हरियाणा के जींद जिले में सरकार के इजाजत के बाद स्कूल खोल दिए गए. लेकिन स्कूल खुलने के बाद 12 सरकारी स्कूल के 72 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये गए. जिसके बाद प्रशासन कई स्कूल कुछ हफ़्तों के लिए बंद के आदेश देने पड़े. यह भी पढ़े: Mumbai Schools to Remain Closed Till December 31: कोरोना संकट के चलते मुंबई में सभी स्कूल 31 दिसंबर तक रहेंगे बंद
Maharashtra: Pune Municipal Corporation postpones its decision to reopen the schools till December 13, says Pune city mayor Murlidhar Mohol (file photo) pic.twitter.com/1uV0gycD5P
— ANI (@ANI) November 21, 2020
बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर महाराष्ट्र तो परेशान है. लेकिन राज्य के अन्य जिलों में मुंबई के बाद सबसे ज्यादा कोरोना को लेकर अब तक पुणे में पाए जा रहे थे. ऐसे में शहर में अभी भी कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं. ऐसी स्थित में शहर में स्कूल खुलने पर कोरोना के मामले और बढ़ सकते हैं. हालांकि राज्य में पहले कीअपेक्षा कोरोना के मामले जरूर कम हुए हैं. लेकिन अन्य राज्यों की तरह अभी भी महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले पाए जा रहे हैं.