Coronavirus: लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब नहीं खैर! महाराष्ट्र पुलिस ने मंगाई अतिरिक्त सुरक्षा बल
मुंबई पुलिस (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra police) ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए अतरिक्त सुरक्षा बल मंगाई है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में ही देखने को मिल रहे हैं. सूबे में अबतक इस महामारी से 24 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अब भी इस महामारी की चपेट में 490 सक्रिय मरीज हैं. सूबे के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 42 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे (Pune) शहर के ससून अस्पताल (Sasoon Hospital) में रविवार यानि आज एक कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 52 वर्षीय मरीज का निधन हो गया. यह पुणे में आज हुई दूसरी मौत है, इसके साथ ही पुणे जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. मृतक मरीज के बारे में बताया जा रहा है कि वह मधुमेह बीमारी से भी पीड़ित था. इस खबर की पुष्टि पुणे के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने की.

यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर: मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर दी अनोखे अंदाज में COVID-19 से बचने की सलाह, बुलाती है मगर जानें का नहीं

सूबे के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीते शनिवार को कहा, '14 अप्रैल के बाद भी राज्य में लॉकडाउन का हटना जनता पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के दिशानिर्देशों का लोग कितना पालन करते हैं, इसके आधार पर ही कोई फैसला लिया जाएगा. सीएम ने बताया कि लॉकडाउन हटाने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.