Palghar Lynching Case: महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या मामले में तीन पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त
महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ द्वारा दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या मामले में तीन पुलिस वालों पर एक्शन लिया गया है. बताना चाहते हैं कि इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है. कोरोना संकट काल के दौरान सामने आया यह मामला काफी सुर्खियों में रहा है. सूबे की उद्धव सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर रहा है.
मुंबई, 31 अगस्त. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar Lynching Case) में भीड़ द्वारा दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या मामले में तीन पुलिस वालों पर एक्शन लिया गया है. बताना चाहते हैं कि इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है. कोरोना संकट काल के दौरान सामने आया यह मामला काफी सुर्खियों में रहा है. सूबे की उद्धव सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर रहा है.
ज्ञात हो कि जिन पुलिस वालों पर एक्शन लिया गया है उसमें एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) आनंदराव काले का भी समावेश है. दरअसल 16 अप्रैल को हुई इस घटना में पालघर के कासा में काले थाने के प्रभारी के रूप में कार्यरत थे. साथ ही सहायक पुलिस निरीक्षक रवि सांलुके और कांस्टेबल नरेश धोडी को भी बर्खास्त किया गया है. यह भी पढ़ें-Palghar Lynching Case: सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से मामले में जांच की स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा
आकाशवाणी समाचार का ट्वीट-
गौर हो कि पालघर लिंचिंग मामले में 154 लोगों की गिरफ्तारी सहित 11 युवकों को हिरासत में लिया गया था. इस मामले की जांच महाराष्ट्र सीआईडी को सूबे की सरकार ने सौंपी थी. सीआईडी ने जांच करते हुए कोर्ट में तीन चार्जशीट दाखिल की है. इससे पहले 10 अगस्त को कोर्ट ने 28 आरोपियों को जमानत दी थी. दहानू कोर्ट ने जिन आरोपियों के नाम सीआईडी रिमांड आवेदन में शामिल थे उन आरोपियों को 30 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी. इस सभी