Maharashtra Naxal Attack: लोकसभा चुनाव से पहले गढ़चिरौली में जवानों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 4 इनामी नक्सली ढेर
(Photo Credits ANI)

Maharashtra Naxal Attack: लोकसभा चुनाव से पहले गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है. कोलामरका पहाड़ों के पास सी60 और सीआरपीएफ क्यूएटी की कई टीमों के संयुक्त अभियान में चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है. नक्सलियों को ढेर कर देने के बाद तलाशी अभियान में उनके शव को बरामद करने के साथ ही उनके पास से एक AK47, एक कार्बाइन और 2 देशी पिस्तौल, नक्सली साहित्य और सामान भी बरामद किया गया है.  मुठभेड़ में मारे गए  इन नक्सलियों पर महाराष्ट्र सरकार घोषित 36 लाख रुपये का  इनाम घोषित था. गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल के अनुसार फिलहा क्षेत्र में तलाशी और नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

Tweet: