Maharashtra Lockdown News: महाराष्ट्र में 15 दिन और बढ़ सकता है लॉकडाउन, कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पेश, CM उद्धव ठाकरे जल्द लेंगे फैसला
लॉकडाउन I प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोविड-19 के 46,781 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,26,710 हो गयी. राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना में मामले बढ़े है और मौत के आंकड़ों में भी उछाल आया है. हालांकि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी जरुर हुई है. इसके बावजूद राज्य में जारी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां अभी और 15 दिन बढ़ाई जा सकती है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने इस बात के संकेत दिए है. टीके की कमी के कारण महाराष्ट्र ने 18-44 उम्र समूह के लिए टीकाकरण अभियान को रोका

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व में आज हुए कैबिनेट बैठक में महाराष्ट्र में प्रतिबंध लागू रखने को लेकर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार महाराष्ट्र में 31 मई तक लॉकडाउन जैसे सख्त प्रतिबंध जारी रख सकती है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग और मंत्रियों ने 15 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव दिया. इस मामले पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री करेंगे.

गौर हो कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनो वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए 22 अप्रैल से 1 मई तक राज्य में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए थे. हालांकि संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि और बढ़ती मौतों को देखते हुए प्रतिबंध को 15 मई तक बढ़ा दिया गया था.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 24 घंटे के अंदर संक्रमण से 816 मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में अब तक 78,007 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. राज्य में एक दिन पहले संक्रमण के 40,956 नए मामले आए थे. अब तक 46,00,196 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,46,129 है. सोमवार को 31 मार्च के बाद पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 40 हजार से कम रही थी.