Lockdown in Thane: ठाणे शहर के 11 हॉटस्पॉट में आज से 31 मार्च तक लॉकडाउन, सिर्फ आवश्यक सेवाओं को अनुमति
लॉकडाउन I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमण (COVID-19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र के कई जिलों में पाबंदियों को बढ़ा दिया गया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण फिर से चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है. शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस के 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आए. कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कई जिलों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में ठाणे में 11 हॉटस्पॉट में 13 मार्च से 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है.

ठाणे नगर आयुक्त विपिन शर्मा द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान लगाए गए सभी प्रतिबंध 19 दिन की अवधि के दौरान लागू होंगे. इस दौरान मेडिकल शॉप, डेयरी, किराने का सामान और अन्य सभी आवश्यक चीजों से संबंधित दुकाने खुली रहेंगी, लेकिन सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. स्कूल और कॉलेज, शैक्षिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान आदि बंद रहेंगे. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने बढ़ाई चिंता, अक्टूबर के बाद सबसे अधिक 15,817 नए केस दर्ज, 56 की मौत.

इसके अलावा सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, व्यायामशाला, मनोरंजन पार्क, बार और ऑडिटोरियम, थिएटर, असेंबली हॉल और इसी तरह के स्पॉट भी बंद रहेंगे. लॉकडाउन के दौरान सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन और बड़ी सभाओं जैसे कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी.

बता दें कि देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,882 नए मामले सामने आए. इसी के साथ पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,33,728 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 140 नई मौतों के बाद कोरोना से मरने वालो की कुल संख्या 1,58,446 हो गई है.