महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने बढ़ाई चिंता, अक्टूबर के बाद सबसे अधिक 15,817 नए केस दर्ज, 56 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 12 मार्च: महाराष्ट्र में शुक्रवार को 15,817 नए मामले सामने आए. लगातार तीसरे दिन इस साल के अब तक के सबसे अधिक मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,82,191 हो गए, जबकि बीमारी के कारण 56 नई मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 52,723 तक पहुंच गई.

राज्य में पिछली बार पिछले साल दो अक्टूबर को 15,000 से अधिक मामले आए थे, जिसके बाद नए मामलों में गिरावट आई थी. लेकिन पिछले महीने मामलों में तेज उछाल आया. राज्य में बुधवार और बृहस्पतिवार को 13,659 और 14,317 मामले सामने आए. Maharashtra: मुंबई में COVID-19 वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में इंतजार कर रहे 63 वर्षीय व्यक्ति की मौत.

शुक्रवार को अस्पतालों से 11,344 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 21,17,744 हो गई. राज्य में 1,10,485 मरीजों का इलाज चल रहा है.

राज्य में पुणे शहर में सबसे अधिक 1,845 नए मामले सामने आए, इसके बाद नागपुर में 1,729 और मुंबई में 1,647 मामले आए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)