मुंबई: महाराष्ट्र और झारखंड के मतदाताओं ने अपनी अगली सरकार चुनने के लिए वोट डाल दिया है. आज (20 नवंबर) को झारखंड में दूसरे चरण का मतदान हुआ, जबकि महाराष्ट्र के सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही चरण में वोटिंग हुई. वोटिंग के बाद अब हर किसी की नजर इस बात पर है कि अगली सरकार किसकी बनेगी. क्या मौजूदा सरकारें फिर से सत्ता में लौटेंगी, या जनता बदलाव के लिए वोट करेगी? इन सवालों का जवाब 23 नवंबर को मिलेगा, जब वोटों की गिनती होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे. हालांकि इससे पहले आज एग्जिट पोल के नतीजे आने हैं.
महाराष्ट्र में महायुति बनाम महाविकास आघाड़ी
इस एग्जिट पोल से अंदाजा लग जाएगा महाराष्ट्र में महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी पवार) की सरकार बरकरार रहेगी या फिर कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार की महाविकास आघाड़ी सत्ता हासिल करने में कामयाब होती है. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं.
झारखंड में हेमंत सोरेन बनाम बीजेपी
एग्जिट पोल से यह भी अंदाजा मिलेगा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) गठबंधन सत्ता में बना रहेगा या इस चुनाव में बीजेपी अकेले दम पर सत्ता में आ पाएगी. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं.
कहां देखें एग्जिट पोल
शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. 20 नवंबर को शाम 6 बजे के बाद तमाम समाचार चैनल एग्जिट पोल दिखाना शुरू कर देंगे. आप Aaj Tak न्यूज चैनल पर एग्जिट पोल लाइव देख सकते हैं.
यहां देखें लाइव
इसके अलावा आपको लेटेस्टली हिंदी hindi.latestly.com और latestly.com पर भी एग्जिट पोल के लाइव अपडेट्स मिलेंगे.
ध्यान रखें कि एग्जिट पोल में पोलिंग बूथ पर वोटर्स से बातचीत के जरिये जीत-हार और सीटों का महज अनुमान लगाया जाता है और यह कोई आधिकारिक नतीजे नहीं होते. ये एग्जिट पोल्स इस बात का शुरुआती संकेत देती हैं कि कौन सा दल चुनाव में कैसा प्रदर्शन कर रहा है. आखिरी नतीजे वोटों की गिनती पूरी होने के बाद ही साफ होते हैं. वोटों की गिनती 23 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी. दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सी पार्टी या गठबंधन नई सरकार बनाएगा.