IndiGo Airlines Emergency landing: मुंबई से वाराणसी जा रही इंडिगो विमान में 89 वर्षीय बुजुर्ग महिला की ताबियत बिगड़ने पर मौत, विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

 IndiGo Airlines Emergency landing:  इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार होकर 89 वर्षीय महिला रविवार को मुंबई से वाराणसी जा रही थी. लेकिन विमान की कुर्सी पर बैठे ही बैठे महिला की तबियत बिग गई हैं. जिसके बाद विमान को आनन-अफन में महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित चिकलठाना हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. महिला को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई, लेकिन बचाया नहीं जा सका और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  महिला की मौत के बाद शव को अस्पताल भेजने के बाद विमान अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया.

मृतक महिला का नाम सुशीला देवी

मृतक महिला का नाम सुशीला देवी हैं. वह  उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहें वली है. रविवार को मुंबई से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से वाराणसी जानें के लिए सवार हुई थी. लेकिन विमान हवा में उड़ाने के कुछ समय बाद तबियत बिगड़ने पर 10 बजे  विमान को चिकलथाना हवाई अड्डे पर उतारा गया. मेडिकल टीम ने महिला की जांच की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. यह भी पढ़े: हवा में इंजन बंद होने के बाद एअर इंडिया के विमान को आपात स्थिति में उतारा गया

29 मार्च को भी विमान में एक यात्री की मौत

इससे पहले पिछले महीने 29 मार्च को पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की उड़ान में असम के रहने वाले सतीश चंद्र बर्मन की तबीअत बिगडन पर मौत ओ गई. जिसके बाद विमान की लखनऊ में आपातकालीन लैंडिंग हुई थी. वहीं इससे कुछ हफ्ते पहले बिहार में गोपालगंज निवासी आसिफुल्लाह अंसारी एयर इंडिया के विमान से दिल्ली से लखनऊ आ रहे थे. उनकी तबियत बिगड़ने प विमान में ही वह अचेत हो गए. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद डॉक्टरों ने भी उन्हें भी मृत घोषित कर दिया.