Maharashtra & Haryana Assembly Elections 2019 News18 Exit Poll Live Streaming: यहां देखें News18 का एग्जिट पोल लाइव
हरियाणा में कांटे की टक्कर ( फाइल फोटो )

महाराष्ट्र- हरियाणा में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान पूरा हुआ. इस बार के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल, समेत अन्य पार्टियां मैदान में अपना किस्मत आजमा रही हैं. इस बार के चुनाव में जहां पर बीजेपी ने अपने जीत का दुबारा दम भरा है. वहीं कांग्रेस ने सत्ता में वापसी का दम भरा है. विधानसभा चुनाव के इस महापर्व के दिन सुबह 7 बजे ही मतदान केंद्र पर पहुंचना शुरू कर दिया. वोटिंग की पूरी प्रक्रिया 6 बजे तक चली. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर वोट डाला. हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार  90 सीटों पर अपना किस्मत आजमाने 105 महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर सहित कुल 1,169 उम्मीदवार भी मैदान किस्मत आजमा रहे हैं.

वहीं महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर भी मतदान सपंन्न हुआ. महाराष्ट्र में हुए इस बार के चुनाव पहली बार ठाकरे परिवार से आदित्य ठाकरे मैदान में उतरे हैं. जो वर्ली सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन इस बार के चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस का अंदरूनी कलह जगजाहिर हो गया. एक तरफ जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता अपनी पार्टी से नाराज होकर प्रचार न करने का फैसला किया. वहीं कई दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी और सेना का दामन थाम लिया था. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. इस बार के चुनाव मैदान में 235 महिलाओं समेत 3,237 उम्मीदवार हैं.

किस पार्टी को मिलेगी कितनी सीट:- महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुए मतदान के बाद एग्जिट पोल की लाइव कवरेज आप सीधे News 18-IPSOS Exit Poll न्यूज पर देख सकते हैं.

हरियाणा में 1.83 करोड़ से अधिक मतदाता इन 90 सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. तो वहीं महाराष्ट्र में चार करोड़ 28 लाख से अधिक महिला एवं चार करोड़ 68 लाख से अधिक पुरूष मतदाता हैं. जो अपनी पसंद के नेता को जिताकर सत्ता की चाभी सौंपेगे.