Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होने जा रहा हैं. मतदान को लेकर शिक्षकों की ड्यूटी को देखते हुए शिक्षा विभाग की तरफ से पूरे प्रदेश में तीन दिन यानी 18 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक छुट्टी की घोषण हुई थी. लेकिन शिक्षा विभाग की तरफ से साफ़ किया गया कि छुट्टी तीन दिन दिन नहीं बल्कि सिर्फ मतदान के दिन रहेगी.
शिक्षा विभाग की तरफ से नया आदेश जारी कहा गया कि जिन स्कूलों में शिक्षक चुनाव ड्यूटी पर तैनात हैं, उन्हें कक्षाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए दूसरे स्कूलों से विकल्प शिक्षकों की व्यवस्था करनी होगी. ताकि छात्रों के पढाई का नुकसान ना हो.
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सार्वजानिक छुट्टी की घोषणा:
महाराष्ट्र सरकार ने राज में 20 नवम्बर होने वाले चुनाव को लाकर पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. इस दिन सभी स्कूल के साथ सरकारी दफ्तर और अन्य संबंधित संस्थानों के अलावा, बैंक भी बंद रहेंगे.
महाराष्ट्र में 20 नवंबर के एक ही चरण में मतदान:
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को एक चरण में होंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले 2019 के चुनावों में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं थी.