Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने बड़ा दावा किया है. सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि महायुति (भाजपा,शिवसेना, एनसीपी) आगामी महाराष्ट्र के चुनाव में 175 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.
वहीं खुद के चुनाव को लेकर अजित पवार ने कहा कि वे बारामती विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल करेंगे. यह भी पढ़े: Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र इलेक्शन को लेकर चुनावी सर्वे में MVA को बड़ा झटका, महायुति को बढ़त के अनुमान
महायुति को 175 से अधिक सीटों पर जीत मिलेगी; अजित पवार:
#WATCH | Baramati: Maharashtra deputy CM and NCP candidate from Baramati assembly constituency, Ajit Pawar says, "Mahayuti will get more than 175 seats and I will win from Baramati by more than 1 lakh votes." pic.twitter.com/V0kCqvIm2Z
— ANI (@ANI) November 11, 2024
वहीं आगे अजित पवार ने चुनावी प्रचार के दौरान अपनी स्थिति मजबूत करते हुए ये भी बताया कि बारामती में जनता का अपार समर्थन उनके साथ है, और वे इस क्षेत्र में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. अजित पवार का यह बयान महायुति के लिए आत्मविश्वास के लिए काफी हैं.
हालांकि, विपक्षी दलों ने इस दावे को चुनौती देते हुए कहा कि ये महज चुनावी बयानबाजी है. अब देखना यह होगा कि अजित पवार का यह दावा सच साबित होता है या नहीं, क्योंकि बारामती की सीट पर हमेशा से ही कड़ी प्रतिस्पर्धा रही है.
बारामती की सीट पर चाचा और भतीजे के बीच हैं लड़ाई:
बारामती विधानसभा सीट पर एनसीपी से अजित पवार और उनके सामने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) गुट से उनके पोते युगेंद्र पवार आपने सामने है.राजनीतिक जानकारों का कहना है कि युगेंद्र के मैदान में आने से अजित पवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अजित बारामती से अब तक सात बार विधानसभा चुनाव जीते हैं, लेकिन अब आठवीं बार उनके लिए रास्ता कठिन हो गया है.