Earthquake in Palghar: महाराष्ट्र के पालघर में फिर महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, रिक्‍टर स्‍केल 3.2 मापी गई तीव्रता

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) जिले में कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गए. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल 3.2 मापी गई. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का झटका सुबह 4.17 मिनट पर आया था. फिलहाल अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. महाराष्ट्र में बुधवार के दिन दो बार भूंकप के झटके महसूस किए गए. इससे पहले महाराष्ट्र में नासिक (Nashik) के 93 किलोमीटर वेस्ट में आज सुबह 4.17 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. वहीं, अगर बात पालघर की करें तो पिछले कुछ दिनों में पालघर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.

भूकंप I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) जिले में कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गए. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल 3.2 मापी गई. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का झटका सुबह 4.17 मिनट पर आया था. फिलहाल अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. महाराष्ट्र में बुधवार के दिन दो बार भूंकप के झटके महसूस किए गए. इससे पहले महाराष्ट्र में नासिक (Nashik) के 93 किलोमीटर वेस्ट में आज सुबह 4.17 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. वहीं, अगर बात पालघर की करें तो पिछले कुछ दिनों में पालघर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.

बता दें कि इससे पहले पालघर जिले में सोमवार सुबह 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था. लेकिन अच्छी बात यह रही कि भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान नहीं हुआ. जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया था कि भूकंप डहाणू तालुका के पारसवड़ी इलाके में सुबह आठ बजकर सात मिनट पर आया. जबकि पिछले हफ्ते, जिले में शुक्रवार और शनिवार को हल्की तीव्रता के भूकंप के चार झटके आए थे. पालघर जिला खासकर डहाणू और तलासरी तहसील में नवंबर से ही कम तीव्रता से मध्यम तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं. यह भी पढ़ें:- Earthquake in Nashik: महाराष्ट्र के नासिक में फिर से महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 रही तीव्रता.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं, शुक्रवार रात 11 बजकर 43 मिनट पर 4.0 तीव्रता का पहला भूकंप का झटका महसूस किया गया था. उसी के बाद तलसारी तहसील में रात 11.41 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया था. लगातार भूकंप के झटकों के कारण जहां लोगों में खौफ का माहौल है. तो दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हैं.

Share Now

\