महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) में नासिक (Nashik) के 93 किलोमीटर वेस्ट में आज सुबह 4.17 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप के झटको के बाद इलाके में कई लोग डर गए और सुरक्षा के लिहाज से अपने घरों से बाहर आ गए. फिलहाल अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई आंशंका नहीं है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कई बार नासिक में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
इससे पहले सोमवार की सुबह उत्तर मुंबई (North of Mumbai) के 108 किमी दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप सुबह 8 बजे आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक जिसकी तीव्रता 3.5 रिक्टर स्केल थी. इससे पहले नाशिक में ही शुक्रवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
ANI का ट्वीट:-
Earthquake of magnitude 3.2 on the Richer Scale occurred at 04:17 am, 93 kms west of Nashik in Maharashtra: National Centre for Seismology
— ANI (@ANI) September 8, 2020
महाराष्ट्र के सातारा जिले के कोयना बांध क्षेत्र में सोमवार सुबह 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. 2.6 तीव्रता का भूकंप सुबह सात बजकर 55 मिनट पर आया था और इसका केंद्र कोयना बांध से 14 किलोमीटर की दूरी पर था. पिछले मंगलवार को भी कोयना बांध क्षेत्र में इतनी ही तीव्रता का भूकंप आया था.