Maharashtra Crisis: उद्धव ठाकरे नहीं देंगे इस्तीफा, संजय राउत बोले- शिवसैनिक सड़कों पर उतरे तो आग लग जाएगी
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना (Shiv Sena) की आक्रामकता अब बढ़ती नजर आ रही है. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शिवसैनिकों को सड़कों पर उतारने की खुली चेतावनी दे डाली है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे और शिवसेना अंत तक लड़ेगी. राउत ने मीडिया से कहा, “यह शिवसैनिकों का गुस्सा है. एक बार जलाने पर आग नहीं बुझेगी. शिवसेना अंत तक लड़ेगी." शिंदे कैंप आज करेगा फ्यूचर प्लान पर मंथन, मुंबई में शिवसेना भी करेगी मीटिंग.

इस बीच महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही है. शिवसैनिकों ने पुणे में एक बागी विधायक के कार्यालय में तोड़फोड़ भी की. पुणे के कटराज के बालाजी इलाके में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पार्टी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की. सावंत राज्य के बागी विधायकों में से एक हैं और वर्तमान में गुवाहाटी, असम में डेरा डाले हुए हैं.

पुणे शहर के शिवसेना प्रमुख संजय मोरे ने कहा, हमारी पार्टी के कार्यकर्ता ने तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की. हमारे प्रमुख उद्धव ठाकरे को परेशान करने वाले सभी देशद्रोही और बागी विधायकों को इस प्रकार की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उनके कार्यालय पर भी हमला होगा... किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

शिवसेना की चेतावनी

शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि शिवसैनिक गुस्से में है और पूछ रहे हैं कि अब हमें क्या करना है? उन्होंने कहा कि एक इशारे पर आग लग सकती है. संजय राउत ने कहा, 'अभी शिवसैनिक सड़कों पर नहीं उतरे हैं. अगर वे उतरते हैं, तो सड़कों पर आग लग जाएगी.'

मुंबई-पुणे में अलर्ट

वर्तमान स्थिति को देखते हुए मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है और सभी पुलिस थानों से शहर के सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. यह निर्देश दिया गया है कि अधिकारी स्तर के पुलिसकर्मी अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राजनीतिक कार्यालय का दौरा करेंगे.

वहीं दूसरी ओर तानाजी सावंत के कार्यालय में राजनीतिक संकट और तोड़फोड़ के बीच, पुणे पुलिस ने अलर्ट जारी किया और सभी पुलिस स्टेशनों को शहर में शिवसेना नेताओं से संबंधित कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा.