Maharashtra COVID-19 Restrictions: महाराष्ट्र में गहराते कोरोना संकट के बीच सख्त दिशानिर्देश लागू किए गए हैं. महाराष्ट्र सरकार की ओर से लागू सभी दिशानिर्देश सोमवार रात 8 बजे से लागू हो जाएंगे. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि राज्य में वीकेंड पर सख्त लॉकडाउन (Strict Weekend Lockdown) रहेगा. उन्होंने बताया वीकेंड लॉकडाउन की अवधि शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक होगी. उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाएं (Essential Services) जारी रहेंगी और बस, ट्रेन, टैक्सी जैसी परिवहन सेवाएं भी जारी रहेंगी. नवाब मलिक ने बताया कि एसओपी सोमवार रात 8 बजे से लागू की जाएगी. 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा. सरकारी दफ्तर (Government offices) 50 फीसदी क्षमता पर काम करेंगे. 50 फीसदी सीटिंग कैपिसिटी के साथ प्राइवेट गाड़ियों को चलने की अनमुति मिलेगी. यह भी पढ़ें- Maharashtra में कोरोना की बेकाबू रफ्तार ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 49447 केस, 277 लोगों की मौत.
उन्होंने बताया कि उद्योग और उत्पादन क्षेत्र, सब्जी बाजार मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार ही संचालित होंगे. उन्होंने कहा कि साथ ही निर्माण स्थलों पर काम तभी चलेगा, अगर उनमें कामगारों के रहने की सुविधा होगी. मंत्री ने बताया कि सिनेमाघर, नाटक थिएटर बंद रहेंगे, फिल्मों और टेलीविजन की शूटिंग भीड़-भाड़ नहीं होने की सूरत में जारी रह सकती हैं. पार्क और खेलकूद के स्थान बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों को भी एसओपी का पालन करना होगा,सार्वजनिक परिवहन सेवा जारी रहेगी.
वहीं, मंत्री असलम शेख (Aslam Shaikh) ने कहा कि रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया जाएगा. केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी. रेस्तरां आदि को केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी. कार्यालयों के लिए कर्मचारियों को घर से काम करना होगा हालांकि इनमें बीमा, मेडिक्लेम, बिजली विभाग और नगर निगम के कार्यालय शामिल नहीं है. उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को उद्यान, समुद्र तटों (Beaches), गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) और अन्य खुले स्थानों पर जाने पर प्रतिबंध होगा.
मंत्री नवाब मलिक का बयान-
SOP will be implemented starting tomorrow at 8 pm. Gathering of more than 5 persons is prohibited. Government offices will work at 50% capacity. Private vehicles are permitted to run on 50% sitting capacity: Maharashtra Minister Nawab Malik
— ANI (@ANI) April 4, 2021
मंत्री असलम शेख का बयान-
Transportation will permit passengers to travel based on their sitting capacity. Rickshaw, Taxi & personal vehicles will commute with 50% sitting capacity: Maharashtra Minister Aslam Shaikh
— ANI (@ANI) April 4, 2021
उधर, महाराष्ट्र में कोरोना की तेज रफ्तार और सरकार की ओर से जारी सख्त दिशानिर्देश के मद्देनजर प्रवासी मजदूर मुंबई से अपने घर की ओर लौट रहे हैं. एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि हमें डर है कि यहां फिर से लॉकडाउन लगेगा. पिछली बार हमारे पैसे खत्म हो गए थे, हमारा परिवार चिंतित था. हमारी आमदनी पर भी असर पड़ा है इसलिए हम लौट रहे हैं.
ANI का ट्वीट-
Maharashtra: Amid surge in COVID19 cases, migrant workers in Mumbai are returning to their native places
"We fear there'll be another lockdown. Last time we ran out of money, our families are worried. Our income has been affected too, that's why returning", says a migrant worker pic.twitter.com/HZA11YBg3O
— ANI (@ANI) April 4, 2021
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू रफ्तार हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है. राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 49,447 नए मामले सामने आए जो कि अभी तक एक दिन सामने आए सबसे अधिक मामले हैं. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई जबकि 277 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 55,656 हो गई. वहीं, मुंबई (Mumbai) में भी कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है. शनिवार को शहर में कोरोना के 9,090 नए केस सामने आए जो एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं. मुंबई के अलावा ठाणे, पुणे, औरंगाबाद और नागपुर में भी कोरोना के कारण हालात बेहद खराब हैं.