महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: 24 घंटे के भीतर 2250 नए COVID-19 के मामले, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 39297 हुई
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस का असर लॉकडाउन के बीच भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो भारत में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 61,149 है, जबकि 42,298 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. वहीं राज्यों में महाराष्ट्र अब भी अव्वल स्थान पर बना हुआ है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 39297 है. महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर 2250 नए COVID-19 मामले और 65 मौतें हुईं है. वहीं राज्य 39297 संक्रमित लोगों में से 27581 सक्रिय मामले और 1390 मौतें शामिल हैं. वहीं मुंबई में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता नजर आ रहा है.

मुंबई में बुधवार को 1372 अधिक COVID-19 मामले सामने आए. वहीं 41 मौतें रिपोर्ट की गईं. इसके साथ ही मुंबई में कुल कोरोना मामलों की संख्या अब 23935 हो गई है जिसमें 841 मौतें शामिल हैं. जबकि मुंबई के धारावी इलाके में 25 और कोरोना के मामले सामने आए हैं. क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या अब 1378 है.महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ी संख्या ने राज्य और केंद्र सरकार दोनों को चिंतित कर रखा है.

महाराष्ट्रा में संक्रमित मरीजों की संख्या:-

मुंबई में संक्रमित मरीजों की संख्या:-

धारावी में संक्रमित मरीजों की संख्या:-

राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था, कि स्वास्थ विभाग में खाली पड़े करीब 17000 पदों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों की जल्द ही भर्ती की जायेगी. ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते मरीजों के इलाज में स्टॉफ की कमी ना पड़ें और अस्पताल आने वाले मरीजों का इलाज किया जा सके.

 

विपक्ष का उद्धव ठाकरे की सरकार पर हमला

बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में केरल सरकार की प्रशंसा करते हुए बीजेपी ने इस कार्य में महाराष्ट्र की शिवसेना नीत सरकार के नाकाम बताया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने मुंबई में स्वास्थ्य संबंधी ढांचा पूरी तरह चरमराने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए किसी पैकेज की घोषणा नहीं की.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला नौ मार्च को सामने आया और अब संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गयी है. पाटिल ने कहा कि केरल में भी संक्रमण का पहला मामला नौ मार्च को सामने आया था और 70 दिन में कुल रोगियों की संख्या 1,000 के नीचे ही रही.