कोरोना वायरस का असर लॉकडाउन के बीच भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो भारत में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 61,149 है, जबकि 42,298 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. वहीं राज्यों में महाराष्ट्र अब भी अव्वल स्थान पर बना हुआ है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 39297 है. महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर 2250 नए COVID-19 मामले और 65 मौतें हुईं है. वहीं राज्य 39297 संक्रमित लोगों में से 27581 सक्रिय मामले और 1390 मौतें शामिल हैं. वहीं मुंबई में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता नजर आ रहा है.
मुंबई में बुधवार को 1372 अधिक COVID-19 मामले सामने आए. वहीं 41 मौतें रिपोर्ट की गईं. इसके साथ ही मुंबई में कुल कोरोना मामलों की संख्या अब 23935 हो गई है जिसमें 841 मौतें शामिल हैं. जबकि मुंबई के धारावी इलाके में 25 और कोरोना के मामले सामने आए हैं. क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या अब 1378 है.महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ी संख्या ने राज्य और केंद्र सरकार दोनों को चिंतित कर रखा है.
महाराष्ट्रा में संक्रमित मरीजों की संख्या:-
2250 new #COVID19 cases & 65 deaths reported in Maharashtra today. Total number of cases in the state is now at 39297, including 27581 active cases and 1390 deaths: State Health Department pic.twitter.com/kzb8rUQER9
— ANI (@ANI) May 20, 2020
मुंबई में संक्रमित मरीजों की संख्या:-
1372 more #COVID19 cases & 41 deaths reported in Mumbai today. Total number of cases in the city is now at 23935, including 841 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC). #Maharashtra pic.twitter.com/sNzUElLLMe
— ANI (@ANI) May 20, 2020
धारावी में संक्रमित मरीजों की संख्या:-
25 more #COVID19 cases reported in Dharavi area of Mumbai today. Total number of cases in the area is now at 1378: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra pic.twitter.com/W9X0RMh0yL
— ANI (@ANI) May 20, 2020
राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था, कि स्वास्थ विभाग में खाली पड़े करीब 17000 पदों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों की जल्द ही भर्ती की जायेगी. ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते मरीजों के इलाज में स्टॉफ की कमी ना पड़ें और अस्पताल आने वाले मरीजों का इलाज किया जा सके.
विपक्ष का उद्धव ठाकरे की सरकार पर हमला
बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में केरल सरकार की प्रशंसा करते हुए बीजेपी ने इस कार्य में महाराष्ट्र की शिवसेना नीत सरकार के नाकाम बताया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने मुंबई में स्वास्थ्य संबंधी ढांचा पूरी तरह चरमराने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए किसी पैकेज की घोषणा नहीं की.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला नौ मार्च को सामने आया और अब संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गयी है. पाटिल ने कहा कि केरल में भी संक्रमण का पहला मामला नौ मार्च को सामने आया था और 70 दिन में कुल रोगियों की संख्या 1,000 के नीचे ही रही.