Maharashtra: महाराष्ट्र में गहराया कोरोना संकट, तेजी से बढ़ रहे नए मामले, पिछले 24 घंटे में आए 35,952 नए केस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

COVID-19 Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है. राज्य में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 35,952 नए मामले सामने आए हैं. 20,444 लोग डिस्चार्ज हुए और 111 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 26,00,833 हो गई है. वहीं, राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 53,795 हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के 2,62,685 एक्टिव केस हैं. वहीं, मुंबई में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 5,504 नए मामले सामने आए हैं. 2,281 लोग डिस्चार्ज हुए और 14 मृत्यु दर्ज की गई है.

मुंबई में कोरोना के 33,961 एक्टिव केस हैं. शहर में कोरोना से कुल 11,620 लोगों की मृत्यु हुई है. इससे पहले बुधवार को मुंबई में कोविड-19 के 5,185 नए मामले सामने आए थे. बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 31,855 नए मामले सामने आए थे जबकि 95 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई थी. यह भी पढ़ें- Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई लोगों की टेंशन.

महराष्ट्र में खतरनाक स्थिति में कोरोना-

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में 14 फरवरी से 23 मार्च के बीच कोरोना वायरस के मामलों में इससे पहले के चार महीनों की तुलना में तिगुनी दर से बढ़ोतरी हुई है. अक्टूबर से मामलों में गिरावट आने के बाद 14 फरवरी से इनमें उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे और नासिक महाराष्ट्र में सबसे चिंताजनक जिले हैं. यहां बड़े पैमाने पर मामले बढ़ रहे हैं.