COVID-19 Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. राज्य में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों से लोगों के चिंता बढ़ गई है. दरअसल, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 31,855 नए मामले सामने आए हैं. 15,098 लोग डिस्चार्ज हुए और 95 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. अब महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 25,64,881 हो गई है. वहीं, राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 53,684 हो गई है. मुंबई में भी कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 5,185 नए मामले सामने आए हैं. 2,088 लोग डिस्चार्ज हुए और 6 मृत्यु दर्ज की गई है. मुंबई में कोरोना के कुल मामले 3,74,611 हो गई है जबकि कुल 11,606 लोगों की मृत्यु हुई है. यह भी पढ़ें- COVID-19: कोरोना का कहर बढ़ा, भारत में मिला डबल म्यूटेंट वेरिएंट, कई राज्यों में बढ़ाई गई सख्ती.
ANI का ट्वीट-
Maharashtra reports 31,855 new #COVID19 cases, 15098 discharges and 95 deaths today.
Total cases 25,64,881
Total recoveries 22,62,593
Death toll 53,684
Active cases 2,47,299 pic.twitter.com/y2WWOS4GEX
— ANI (@ANI) March 24, 2021
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र में कोविड मामलों में तेजी देखी गई है, वह गंभीर चिंता का विषय हैं. पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे और नासिक महाराष्ट्र में सबसे चिंताजनक जिले हैं. यहां बड़े पैमाने पर मामले बढ़ रहे हैं.
बता दें कि भारत में पिछले दो हफ्तों में कोरोनावायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को देश में पिछले 24 घंटों में 47,262 कोरोनावायरस मामले दर्ज किए गए. यह संख्या 11 नवंबर, 2020 के बाद एक दिन में सर्वाधिक संख्सा है. इसके साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,17,34,058 तक पहुंच गई है.