मुंबई: देशभर में 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 354 नए मामलें मिले और 5 लोगों की मौत हुई है. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र (Maharashtra) का है. जहां संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम कदम उठाए जाने के बावजूद कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. राज्य में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 891 हो गई है. राज्य में कम से कम 52 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जिंदगी की जंग हार चुके हैं
मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में मंगलवार दोपहर तक 23 नए कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टी हुई. सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव 10 केस मुंबई में मिले. जबकि सांगली में 1, पिंपरी-चिंचवाड़ में 4, अहमदनगर में 3, बुलढाणा में 2, ठाणे में 1 और नागपुर में 2 कोरोना के नए मरीज मिले. जबकि 70 लोगों को जानलेवा वायरस से छुटकारा मिलने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. लॉकडाउन हटाने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, बोले- महाराष्ट्र में फैसला जनता पर निर्भर करेगा
23 new #Coronavirus positive cases reported in Maharashtra today - Sangali 1, Pimpri-Chinchwad 4, Ahmednagar 3, Buldhana 2. BMC 10, Thane 1 & Nagpur 2. The total number of positive cases in the state rises to 891. pic.twitter.com/reUnosaqoR
— ANI (@ANI) April 7, 2020
सोमवार को ही राज्य में कोविड-19 के 120 नए मामले मिले थे. जबकि सोमवार को राज्य में संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुई थी. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा कल जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘कोविड-19 से मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित है और सोमवार को वहां 68 नए मामले सामने आए हैं. शहर में अभी तक 526 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 34 लोगों की मौत हुई है.
उधर, मुंबई से सटे ठाणे में सोमवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 46 लोगों के खिलाफ 12 केस दर्ज़ किए गए थे. जबकि 38 वाहन जब्त किए गए. इसके अलावा लॉकडाउन आदेशों का उल्लंघन करने के लिए 826 वाहनों के खिलाफ चालान जारी किए गए और लिए 3 लाख 6 हजार रुपये से अधिक का जु़र्माना वसूला गया.
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में कुल 25 लोग कोविड-19 से संक्रमित है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार इनमें से 21 मामले दिल्ली के तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम से हिस्सा लेकर लौटे है. संक्रमितो के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है और जरुरत के मुताबिक क्वारंटाइन में रखा जा रहा है.