महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी बोले, कांग्रेस ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया, उनका अपमान किया
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर (Dr Bhimrao Ambedkar) को 1990 तक देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से 'वंचित' रखकर उनका अपमान किया गया.प्रधानमंत्री मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "आंबेडकर ने संविधान का मसौदा तैयार किया था, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें भारत रत्न से वंचित रखा। इतना ही नहीं कांग्रेस ने वीर सावरकर का भी अपमान किया. आंबेडकर की मृत्यु वर्ष 1956 में हुई थी, 1990 में तत्कालीन वी.पी. सिंह की सरकार में उन्हें भारत रत्न दिया गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अनुच्छेद 370 और 35ए को रद्द कर जम्मू एवं कश्मीर में आंबेडकर के संविधान को लागू किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "लेकिन इसका भी वे लगातार विरोध कर रहे हैं . मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा, "पिछले पांच सालों से हमारा प्रयास 'सबका साथ, सबका विकास' रहा है। हमने इसमें काफी प्रगति की है। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि भाजपा को वोट दें और हमें अधिक बहुमत के साथ सत्ता में वापस लाएं. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में रैली को किया संबोधित, कहा- सिर्फ मैं भारत को मजबूत, महाशक्ति बना सकता हूं

उन्होंने लोगों से अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के फैसले का विरोध कर रही पार्टियों को 'सबक सिखाने' का आह्वान किया और महाराष्ट्र के लोगों को प्रगति और विकास के माध्यम से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने में भाजपा की मदद करने को कहा.